top of page

महर्षि दयानंद सरस्वती

Writer's picture: Hem ThaparHem Thapar

👤दयानंद सरस्वती👤


पूरा नाम:स्वामी दयानन्द सरस्वती


जन्म:12 फरवरी, 1824

जन्म भूमि:मोरबी,गुजरात

मृत्यु:30 अक्टूबर, 1883

मृत्यु स्थान:अजमेर,राजस्थान

अविभावक:अम्बाशंकर

गुरुस्वामी :विरजानन्द

मुख्य रचनाएँ:सत्यार्थ प्रकाश, आर्योद्देश्यरत्नमाला, गोकरुणानिधि, व्यवहारभानु, स्वीकारपत्र आदि।

भाषा:हिन्दी

पुरस्कार-उपाधि:महर्षि

विशेष योगदान:आर्य समाजकी स्थापना

अन्य जानकारी:दयानन्द सरस्वती के जन्म का नाम 'मूलशंकर तिवारी',   


📖महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती📄


(जन्म-12 फरवरी, 1824 -गुजरात,भारत; मृत्यु-31 अक्टूबर,1883 अजमेर,राजस्थान)आर्य समाजके प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी सन्यासी थे। जिस समय केशवचन्द्र सेन ब्रह्मसमाजके प्रचार में संलग्न थे लगभग उसी समय दण्डी स्वामी विरजानन्द की मथुरा पुरी स्थित कुटी से प्रचण्ड अग्निशिखा के समान तपोबल से प्रज्वलित, वेदविद्या निधान एक सन्यासी निकला, जिसने पहले-पहल संस्कृतज्ञ विद्वात्संसार को वेदार्थ और शास्त्रार्थ के लिए ललकारा। यह सन्यासी स्वामी महर्षि दयानन्द सरस्वती थे।



➡परिचय:

प्राचीन ऋषियों के वैदिक सिद्धांतों की पक्षपाती प्रसिद्ध संस्था, जिसके प्रतिष्ठाता स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म गुजरातकी छोटी-सी रियासत मोरवी के टंकारा नामक गाँव में हुआ था।मूल नक्षत्रमें पैदा होने के कारण पुत्रका नाम मूलशंकर रखा गया। मूलशंकर की बुद्धि बहुत ही तेज़ थी। 14 वर्षकी उम्र तक उन्हें रुद्री आदि के साथ-साथ यजुर्वेद तथा अन्य वेदोंके भी कुछ अंश कंठस्थ हो गए थे।व्याकरणके भी वे अच्छे ज्ञाता थे। इनके पिताका नाम 'अम्बाशंकर' था। स्वामी दयानन्द बाल्यकाल में शंकरके भक्त थे। यह बड़े मेधावी और होनहार थे। शिवभक्त पिता के कहने पर मूलशंकर ने भी एक बार शिवरात्रिका व्रत रखा था। लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक चुहिया शिवलिंग पर चढ़कर नैवेद्य खा रही है, तो उन्हें आश्चर्य हुआ और धक्का भी लगा। उसी क्षण से उनका मूर्तिपूजा पर से विश्वास उठ गया। पुत्र के विचारों में परिवर्तन होता देखकर पिता उनके विवाहकी तैयारी करने लगे। ज्यों ही मूलशंकर को इसकी भनक लगी, वे घर से भाग निकले। उन्होंने सिर मुंडा लिया और गेरुए वस्त्र धारण कर लिए।ब्रह्मचर्यकालमें ही ये भारतोद्धार का व्रत लेकर घर से निकल पड़े। इनके जीवन को मोटे तौर से तीन भागों में बाँटसकते हैं:

*.घर का जीवन(1824-1845),

*.भ्रमण तथा अध्ययन (1845-1863) एवं

*.प्रचार तथा सार्वजनिक सेवा। (1863-1883)


👉महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:


स्वामी दयानन्द जी के प्रारम्भिक घरेलू जीवन की तीन घटनाएँ धार्मिक महत्त्व की हैं :

1.चौदह वर्ष की अवस्था में मूर्तिपूजा के प्रति विद्रोह (जब शिवचतुर्दशीकी रात में इन्होंने एक चूहे को शिव की मूर्ति पर चढ़ते तथा उसे गन्दा करते देखा),

2.अपनी बहिन की मृत्यु से अत्यन्त दु:खी होकर संसार त्याग करने तथा मुक्ति प्राप्त करनेका निश्चय।

3.इक्कीस वर्षकी आयु में विवाह का अवसर उपस्थित जान, घर से भागना। घर त्यागने के पश्चात 18 वर्ष तक इन्होंने सन्यासी का जीवन बिताया। इन्होंने बहुत से स्थानों में भ्रमण करते हुए कतिपय आचार्यों से शिक्षा प्राप्त की।

➡शिक्षा:

बहुत से स्थानों में भ्रमण करते हुए इन्होंने कतिपय आचार्यों से शिक्षा प्राप्तकी। प्रथमत:वेदान्तके प्रभाव में आये तथा आत्मा एवं ब्रह्म की एकता को स्वीकार किया। ये अद्वैत मतमें दीक्षित हुए एवं इनका नाम 'शुद्ध चैतन्य" पड़ा। पश्चात ये संन्यासियोंकी चतुर्थ श्रेणी में दीक्षित हुए एवं यहाँ इनकी प्रचलित उपाधि "दयानन्द सरस्वती" हुई।

फिर इन्होंने योग को अपनाते हुए वेदान्त के सभी सिद्धान्तों को छोड़ दिया।

➡स्वामी विरजानन्द के शिष्य:

सच्चे ज्ञान की खोज में इधर-उधर घूमने के बाद मूलशंकर , जो कि अब स्वामी दयानन्द सरस्वती बन चुके थे,मथुरामें वेदोंके प्रकाण्ड विद्वान प्रज्ञाचक्षु स्वामी विरजानन्द के पास पहुँचे। दयानन्द ने उनसे शिक्षा ग्रहण की।मथुराके प्रज्ञाचक्षु स्वामी विरजानन्द, जो वैदिक साहित्यके माने हुए विद्वान थे। उन्होंने इन्हें वेद पढ़ाया । वेद की शिक्षा दे चुकने के बाद उन्होंने इन शब्दों के साथ दयानन्द को छुट्टी दी "मैं चाहता हूँ कि तुम संसार में जाओं और मनुष्यों में ज्ञान की ज्योति फैलाओ।"

संक्षेप में इनके जीवन को हम पौराणिक हिन्दुत्व से आरम्भ कर दार्शनिक हिन्दुत्व के पथ पर चलते हुए हिन्दुत्व की आधार शिला वैदिक धर्मतक पहुँचता हुआ पाते हैं।हरिद्वार में गुरु की आज्ञा शिरोधार्य करके महर्षि स्वामी दयानन्द ने अपना शेष जीवन इसी कार्य में लगा दिया।हरिद्वार जाकर उन्होंने ‘पाखण्ड खण्डिनी पताका’ फहराई और मूर्ति पूजाका विरोध किया। उनका कहना था कि यदि गंगा नहाने, सिर मुंडाने और भभूत मलने से स्वर्ग मिलता, तो मछली, भेड़ और गधा स्वर्ग के पहले अधिकारी होते। बुजुर्गों का अपमान करके मृत्यु के बाद उनका श्राद्धकरना वे निरा ढोंग मानते थे। छूत का उन्होंने ज़ोरदार खण्डन किया। दूसरे धर्म वालों के लिए हिन्दू धर्मके द्वार खोले। महिलाओं की स्थिति सुधारने के प्रयत्न किए। मिथ्याडंबर और असमानता के समर्थकों को शास्त्रार्थ में पराजित किया। अपने मत के प्रचार के लिए स्वामी जी 1863 से 1875तक देश का भ्रमण करते रहे। 1875 में आपने मुम्बईमें ‘आर्यसमाज’ की स्थापना की और देखते ही देखते देशभर में इसकी शाखाएँ खुल गईं। आर्यसमाज वेदों को ही प्रमाण और अपौरुषेय मानता है।

📖हिन्दी में ग्रन्थ रचना:

आर्यसमाज की स्थापना के साथ ही स्वामी जी ने हिन्दीमें ग्रन्थ रचना आरम्भ की। साथ ही पहले के संस्कृतमें लिखित ग्रन्थों का हिन्दी में अनुवाद किया। ‘ऋग्वेदादि भाष्यभूमिका’ उनकी असाधारण योग्यता का परिचायक ग्रन्थ है। ‘सत्यार्थप्रकाश’ सबसे प्रसिद्ध ग्रन्थ है। अहिन्दी भाषी होते हुए भी स्वामी जी हिन्दी के प्रबल समर्थक थे। उनके शब्द थे - ‘मेरी आँखेंतो उस दिन को देखने के लिए तरस रहीं हैं, जब कश्मीरसे कन्याकुमारी तक सब भारतीय एक भाषाको बोलने और समझने लग जायेंगे।’ अपने विचारों के कारण स्वामी जी को प्रबल विरोध का भी सामना करना पड़ा। उन पर पत्थर मारे गए, विष देने के प्रयत्न भी हुए, डुबाने की चेष्टा की गई, पर वे पाखण्ड के विरोध और वेदों के प्रचार के अपने कार्य पर अडिग रहे।इन्होंने शैवमत एवं वेदान्त का परित्याग किया, सांख्ययोग को अपनाया जो उनका दार्शनिक लक्ष्य था और इसी दार्शनिक माध्यम से वेद की भी व्याख्या की। जीवन के अन्तिम बीस वर्ष इन्होंने जनता को अपना संदेश सुनाने में लगाये। दक्षिण में बम्बईसे पूरा दक्षिण भारत, उत्तर में कलकत्तासे लाहौर तक इन्होंने अपनी शिक्षाएँ घूम-घूम कर दीं। पण्डितों, मौलवियों एवं पादरियों से इन्होंने शास्त्रार्थ किया, जिसमें काशीका शास्त्रार्थ महत्त्वपूर्ण था। इस बीच इन्होंने साहित्य कार्य भी किये। चारवर्ष की उपदेश यात्रा के पश्चात ये गंगातट पर स्वास्थ्य सुधारने के लिए फिर बैठ गये। ढाई वर्ष के बाद पुन: जनसेवा का कार्य आरम्भ किया।आर्य समाज की स्थापना1863से 1875ई. तक स्वामी जी देश का भ्रमण करके अपने विचारों का प्रचार करते रहें। उन्होंने वेदों के प्रचार का बीडा उठाया और इस काम को पूरा करने के लिए संभवत: 7 या 10 अप्रैल 1875 ई. को 'आर्य समाज' नामक संस्था की स्थापना की। शीघ्र ही इसकी शाखाएं देश-भर में फैल गई। देश के सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नवजागरण में आर्य समाज की बहुत बड़ी देन रही है। हिन्दू समाज को इससे नई चेतना मिली और अनेक संस्कारगत कुरीतियों से छुटकारा मिला। स्वामी जी एकेश्वरवादमें विश्वास करते थे। उन्होंने जातिवाद और बाल-विवाहका विरोध किया और नारी शिक्षा तथा विधवा विवाहको प्रोत्साहित किया। उनका कहना था कि किसी भी अहिन्दू को हिन्दू धर्ममें लिया जा सकता है। इससे हिंदुओं का धर्म परिवर्तन रूक गया।

➡हिन्दी भाषा का प्रचार:

स्वामी दयानंद सरस्वती ने अपने विचारों के प्रचार के लिए हिन्दी भाषाको अपनाया। उनकी सभी रचनाएं और सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ'सत्यार्थ प्रकाश' मूल रूप में हिन्दी भाषा में लिखा गया। उनका कहना था - "मेरी आंख तो उस दिन को देखने के लिए तरस रही है। जब कश्मीरसे कन्याकुमारी तक सब भारतीय एकभाषा बोलने और समझने लग जाएंगे।" स्वामी जी धार्मिक संकीर्णता और पाखंड के विरोधी थे। अत: कुछ लोग उनसे शत्रुता भी करने लगे। इन्हीं में से किसी ने 1883 ई. में दूधमें कांच पीसकर पिला दिया जिससे आपका देहांत हो गया। आज भी उनके अनुयायी देश में शिक्षा आदि का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

👉अन्य रचनाएँ:

स्वामी दयानन्द द्वारा लिखी गयी महत्त्वपूर्ण रचनाएं - सत्यार्थप्रकाश (1874 संस्कृत), पाखण्ड खण्डन (1866), वेद भाष्य भूमिका (1876), ऋग्वेद भाष्य (1877), अद्वैतमत का खण्डन (1873), पंचमहायज्ञ विधि (1875), वल्लभाचार्य मत का खण्डन (1875) आदि।

➡निधन:

स्वामी दयानन्द सरस्वती का निधन एक वेश्या के कुचक्र से हुआ।जोधपुरकी एक वेश्या ने, जिसे स्वामी जी की शिक्षाओं से प्रभावित होकर राजा ने त्याग दिया था, स्वामी जी के रसोइये को अपनी ओर मिला लिया और विष मिला दूधस्वामी जी को पिला दिया। इसी षड्यंत्र के कारण 30 अक्टूबर1883ई. को

दीपावलीके दिन स्वामी जी का भौतिक शरीर समाप्त हो गया। लेकिन उनकी शिक्षाएँ और संदेश उनका ‘आर्यसमाज’ आन्दोलन बीसवीं सदी के भारतीय इतिहास में एक ज्वलंत अध्याय लिख गए, जिसकी अनुगूँज आज तक सुनी जाती है।।

0 views0 comments

Comments


Categories

About Us

Vidyarthi Manthan & Adhyayan (V.MA) Gurukul is a place to learn ancient Indian Scriptures, Culture and Scientific texts and Adhyayan of Various Spiritual (Yog, Dhyan, Mantra Chanting, Defence) Skills. Todays Indian Education System is highly influenced by the Western Culture and beliefs. As matter of fact our upcoming generation has no idea of  how glorious and Indigenous Our Bharatiya Culture was in every field. How Bharat once ruled the whole world with its knowledge and wisdom and its cultural values. Therefore  we are doing an attempt to revive our values, culture, bravery and dharmanishtha(respecting our own culture) in an educational manner

" Reviving our Glorious Culture to Future Generations"

Here at VMA Gurukul now you can learn all about Ancient Indian Science, Culture, Arts, Shastra, Dharmashastra(All Religions), Tradition, Sangeet and Natyashastra, Ayurved, Yog, Defence Skills, Various Programs , Indian Empires-Their Shaurya Gatha, Modern Science, Scientific Reasons Behind Our Culture and Festivals, Our Architecture Marvels and really  much more.

  • Facebook
  • YouTube
  • Pinterest
  • Instagram

About Us

Join Us

Thanks for submitting!

Sitemap

WhatsApp  :  7709763486

Address: V9 Mall, Kunal Icon Road, Pimple Saudagar, Pune

© 2021 by  VMA Gurukul . All Rights Reserved

bottom of page